हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में जेएमएम महासचिव ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को बताया षड़यंत्र यात्रा
हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को षड़यंत्र यात्रा बताया है। उन्होंने कहा कि आज साहिबगंज से बीजेपी का षड़यंत्र यात्रा शुरू हुआ है। साथ ही कहा कि इस यात्रा का मंजिल क्या होगा यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री बार बार पूछते हैं मिला क्या, अब उनसे पूछना चाहिए आपने दिया क्या। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा 5 करोड़ नौकरी का वादा किया था उसका क्या हुआ।