नालंदा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नूरसराय थाना क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के माल से लदे ट्रक की लूट का मामला मात्र 36 घंटों में सुलझा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी-2 ने बताया कि 6 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर परसी पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 02GA 5826) को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था। ट्रक में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का कॉस्मेटिक सामान लदा हुआ था।
इस घटना के बाद नूरसराय थाना में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और गहन पूछताछ के आधार पर 36 घंटों के भीतर ही लूटे गए ट्रक और सामान को बरामद कर लिया। साथ ही इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान विक्की कुमार (जहानाबाद), संतोष कुमार (जहानाबाद) और मनीष कुमार उर्फ अमित कुमार (पटना) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
बरामदगी में ट्रक के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के 885 कार्टन कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं। यह कार्रवाई नूरसराय थाना के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें दारोगा राजेश कुमार ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।