23 करोड़ 74 लाख की लागत से जिलेवासियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मिली सौगात।

23 करोड़ 74 लाख की लागत से जिलेवासियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मिली सौगात।

सीतामढ़ी :- जिलावासियों को बड़ी सौगात मिली है 23 करोड़ 74 लाख की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया है मौके पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, भाजपा नगर विधायक डॉ मिथलेश कुमार जिलाधिकारी रिची पांडे के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बताया की स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे बिहार में विगत 10 वर्षों में एनडीए की सरकार के अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं बिहार के सभी जिलों के जिले अस्पतालों में मरीजों की बेड की व्यवस्था बेहतर हुई है बीते दिनों सीतामढ़ी सदर अस्पताल का मैं निरीक्षण किया था यहां की स्थिति को जानने का प्रयास किया तो मैंने देखा कि आज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पीडियाट्रिक ओटी एवं चार मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा था जो की एक अपने आप में अभूतपूर्व कार्य लगा आज इस भवन के बन जाने से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मजबूत होगी और इसका लाभ गरीब तबके के लोगों को आसानी से मिल सकेगा बताते चले की पांच मंजिली इस भवन में ओपीडी एक्स-रे सीटी स्कैन सेंट्रलाइज्ड लैब के साथ दवा की व्यवस्था बेहतर होगी इस भवन में पूरे भवन को वातानुकूलित सुविधाओं से लैस किया गया है वही मरीजों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है।

Report By :- Amar Nath Sehgal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *