रांची
कडरू स्थित छठ तालाब में बच्चे के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर किया सड़क जाम
कडरू स्थित छठ तालाब में एक बच्चा डूब गया है। बच्चे के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ हज हाउस के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि अगर प्रशासन समय पर मदद करता तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था। जाम के कारण स्कूली बसें जहां-तहां फंस गई है। वहीं सड़क जाम किए जाने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है और लोगों से सड़क जाम हटाने का अनुरोध कर रही है।