मेषा महिला बकरीपालक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का आज प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम , डीपीएम जीविका के साथ ही बकरी पालक प्रोड्यूसर कंपनी की अध्यक्ष सहित कई शेयरधारक दिदियाँ और आगा खा फाउंडेशन के कई कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही डीपीएम के द्वारा हिंदी पखवाड़ा के तहत शपथ दिलाया गया। विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर जिले में वृहद पैमाने पर जारी है।