जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत झारखंड बस्ती स्थित हनुमान एवं शिव मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा पात्रो और शिबू दास उर्फ शकरू उर्फ कृष्णा शामिल है। दोनों परसुडीह के ग्वालापट्टी के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो दान पेटी और 1368 रुपया और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 16-17 सितंबर की रात झारखंड बस्ती के हनुमान एवं शिव मंदिर का ताला तोड़ मंदिर के दान पेटी में चोरी की गई थी। चोर दान पेटी लेकर चले गए थे. इस संबंध में मंदिर की देखभाल कर ने वाले मोनी बेहरा ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक भी बरामद की जो राजु बेसरा की है। राजू ने भी बाइक चोरी की शिकायक थाने में दर्ज करा रखी थी। डीएसपी ने बताया कि कृष्णा पात्रो पूर्व में भी सुंदरनगर, परसुडीह और सीतारामडेरा थाना से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-तौकीर आलम डी ऐस पी