मधुबनी जिला का पुलिस लाइन का भवन का भूमि पूजन किया गया। पंडौल थाना क्षेत्र सती स्थान के निकट पुलिस लाइन भवन का निर्माण होगा। जिसके निर्माण को लेकर आज जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त तौर पर भूमि पूजन किया। मालुम हो कि सती स्थान के निकट कुल 20 एकड़ जमीन में पुलिस लाइन का निर्माण किया जाना है। जिला पुलिस लाइन भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में ही स्थल का चयन कर लिया गया था। बाउंड्री के लिए जमीन की मापी के दौरान अपनी जमीन 20 एकड़ 63 भूस्वामियों ने देने का विरोध किया था।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया
