2 गार्च 2024 को भूस्वामी विश्वमूर्ति शाही तथा आशुतोष शाही एवं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी. सी. शर्मा को मेल में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC), सरैया की चहारदीवारी एवं शौचालय तोड़वा दिया और नये सिरे से चहारदीवारी तथा शौचालय बनवाते हुए अस्पताल की 62 फीट जमीन पर कब्जा कर लिया। तब से लगातार जन-विरोध जारी है। 6 महीने बीत गये। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचानेवाले भूस्वामी, भूमाफिया और उनके मददगार डॉ. डी सी. शर्मा कानून के घेरे से बाहर हैं। अंचलाधिकारी, सरैया ने 12 नार्च 2024 को मापी करवाकर भूस्वामियों एवं भूमाफियाओं द्वारा बनवायी गयी चहारदीवारी से 52 फीट पूरब पीलर गड़वा दिया गया। उसके बाद उक्त जमीन को अस्पताल की चहारदीवारी के अन्दर लेने के बजाय कई महीने तक यूँ ही छोड़ दिया गया। फिर लगभग 130 दिनों बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डी सी. शर्मा द्वारा खुद से भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR), पश्चिमी से 20/07/2024 को बिना किसी ठोस कारण के पुनः मापी की माँग कर दी गयी।
DCLR के आदेश पर 16/08/2024 को फिर से मापी हुई और अंचल अधिकारी सरैया द्वारा पूर्व मे करवाए गए मापी को सही पाकर दूसरा पीलर गाड़ दिया गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। भूस्वामियों एवं भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता को दूर रखकर फिर से 17/08/2024 को नापी करवायी गयी और स्वयं द्वारा 12/03/2024 एवं 16/08/2024 को गड़वाये गये पीलर से लगभग 12 फीट पश्चिम तीसरा पीलर गड़वाया गया। इस प्रकार NH 722 किनारे अस्पताल को सिर्फ 242 फीट जमीन दी गयी। जबकि नक्शा 400 कड़ी यानी 264 फीट का है। उक्त मोजा में नक्शा से 22 फीट जमीन अतिरिक्त सरप्लस है। इस प्रकार सरप्लस जमीन रहते हुए भी अस्पताल को 22 फीट जमीन कम दी गयी जो सरासर गलत एवं नाजायज है।
ऐसे में आज दिनांक 05/09/2024 की आपके कार्यालय के समक्ष आयोजित विक्षीभ प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों एवं आम जनता की ओर से हम आपसे निम्नलिखित माँ। करते हैं-
- अस्पताल की सम्पत्ति को नुकसान पहुँचानेवाले भूस्वामियों विश्वमूर्ति शाही एवं आशुतोष शाही तथा भूमाफियाओं और उनके मददगार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डी. सी शर्मा पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाये।
- 12/03/2024 एवं 16/08/2024 की खुद की मापी को रद्द कर अस्पताल की जमीन घटाते हुए भूस्वामियों एवं भूमाफियाओं को गलत तरीके से 22 फीट जमीन प्रदान करने वाले सरैया अंचल के अमीन राहुल कुमार को बर्खास्त किया जाये।
- जिलाधिकारी महोदय की निगरानी में फिर से नापी कराकर अस्पताल की सम्पूर्ण जमीन का सीमांकन करवाया जाये तथा खाली भाग में अविलम्ब चहारदीवारी का निर्माण करवाया जाये।