जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड में टुइला डुंगरी निवासी बिट्टू कालिंदी बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। उधर पैसे के अभाव में टीएमएच ने ईलाज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने बस्तीवासियों के साथ आरडी टाटा गोलचक्कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही साकची थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा- बुझाकर सड़क जाम से हटाया। बताया जा रहा है कि कार सवार ने बिट्टू कालिंदी को टक्कर मारी थी. जिसमें उसका पैर टूट गया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद कार सवार ने थाने में इलाज का खर्च उठाने की बात कही थी. मगर वह थाने से ही गायब हो गया. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद युवक का इलाज शुरू हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा- बुझाकर सड़क जाम से हटाया।
