एनएच 80 पर बाढ़ के पानी में फंस रही गाड़िया

मुंगेर में कई जगह बाढ़ का पानी चढ़ा एनएच 80 पर बाढ़ के पानी में फंस रही गाड़िया । एनएच 80 पर आवागमन बाधित होने की संभावना ।
मुंगेर में बाढ़ अब कहर बन लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त करने लगा है । क्या गांव , क्या शहर अब गंगा का पानी मुंगेर के नेशनल हाइवे 80 पर भी कई जगह चढ़ गया । जिस कारण पटना और भागलपुर तरफ जाने वाले वाहनों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हम बताते चले कि एनएच 80 के बोचाही, कलारामपुर , कल्याणपुर , और घोरघट के पास बाढ़ का पानी चढ़ गया है । जिस कारण बड़े वाहन किसी तरह तो निकल जा रहे है पर छोटे वाहन कई जगह फंस जा रहे है . आने जाने वालों ने बताया की अगर पानी बढ़ने का यही रफ्तार रहा तो कल तक एनएच80 पे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *