मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
पूर्वी चंपारण के कोटवा में राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमे पांच सदस्यीय कलाकारों की टीम ने साइबर ठगी से कैसे बचने को लेकर बेहतरीन प्रस्तुति दी और लोगो को जागरूक किया। बताया गया कि कैसे लोग साइबर आपराधियो के झांसे में आकर अपना ओटीपी या पिन नम्बर शेयर कर देते हैं और फ्रॉड उनका बैंक खाता खाली कर देता है। वही कई बार लोग एटीएम में लापरवाही करते हैं जिससे उनका एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लिया जाता है। इस मुद्दे पर गीत-संगीत के साथ लोगो को बेहतर सन्देश दिया गया।