मोतीहारी,पूर्वी चंपारण
जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के आदेश पर अवैध हथियार लहराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अवैध हथियार के साथ-साथ लाइसेंसी हथियार के प्रदर्शन पर भी कार्रवाई की जाएगी।लाइसेंसी बंदूक के लहराने पर उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है।इसको लेकर जिले के सभी पुलिस थानों को सजग कर दिया गया है।इसी क्रम में तुरकौलिया पुलिस थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ तस्वीर वायरल करने के मामले में तुरकौलिया पुलिस ने कार्रवाई किया है। थानध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने हथियार प्रदर्शित करने वाले युवक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल फोटो में प्रथम दृष्टया देखने से लाइसेंसी हथियार लग रहा है।बंदूक के लाइसेंस धारक की पहचान कर लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा जायेगा।