नैतिकता ही स्वंत्रता विषय पर एक सर्वधर्म गोष्ठी का आयोजन किया

जमशेदपुर में नैतिकता ही स्वंत्रता विषय पर एक सर्वधर्म गोष्ठी का आयोजन किया गया, शहर के कई शिक्षाविद्द इस गोष्ठी मे शामिल हुए, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महिलाओं पर अत्याचार विषय चर्चा की गई, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सिख धर्म प्रचारक, अधिववक्ता ममता सिंह, कृस्चन प्रवक्ता घोरिया टोपनो, शिक्षाविद्द डॉ त्रिपुरा झा, डॉ नुजहत परविन समेत कई वक्ता उपस्थित रहे, सभी वक्ताओं ने नैतिकता के महत्व और अनैतिकता के दुश प्रभाव पर रौशनी डाला, सभी वक्ताओं ने यह माना की नैतिकता सभी धर्मो का मूल सिद्धांत है, अनैतिकता के कारण ही आज देश और विदेशों मे भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, समाज मे अपराध नशे के कारण बढ़ रहा ही, वक्ताओं ने कहा की आज की युवा वर्ग अपने आजादी का भी गलत फायदा उठाने लगे हैँ, इन तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर जमाते इस्लामी महिला विंग एक सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक चेतना अभियान पुरे देश ने चला रही है और इसी के निमित्त इस गोष्ठी का आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *