मुंगेर के ललदरवाज दुर्गा स्थान में सेवक द्वारे लगभग दो लाख मूल्य के देवी के जेवरात कि गई चोरी,कोतवाली थाना में मामला दर्ज।सेवक को पुलिस ने पूछताछ के लिया हिरासत में।
मुंगेर जिला में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ललदरवाजा दुर्गास्थान के सेवक नीतेश कुमार ने लगभग दो लाख मूल्य के देवी के जेवरात कि चोरी करके सोनार के हाथों बेच दिया। दुर्गा स्थान समिती के सदस्यों को बीती रात पता चला कि किसी ने देवी के जेवरात कि चोरी कर ली है, चोरी कि सूचना मिलते ही संस्था के सचिव वरुण कुमार ने इस मामले में लिखीत रूप से कोतवाली थाना को एक आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दुर्गा स्थान के सेवक नीतेश कुमार को पूछ ताछ के हिरासत में लिया है साथ ही कुछ सोनारो को भी बुलाकर उनसे भी पूछताछ कर रही है।