मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
जिले की टीम महिला खिलाड़ी स्टेट अंडर-19 में शामिल हुई है।जिसमे खुशी गुप्ता,अक्षरा गुप्ता और पुष्पांजलि कुमारी बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुई है।स्टेट टीम की कप्तान जिले की अक्षरा गुप्ता बनी है।इसको लेकर जिले में हर्ष का माहौल है।
मोतिहारी। बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट की चयनित टीम चेन्नई में टी 20 ट्राफी में भाग लेगी। बीस सदस्यी टीम का नेतृत्व पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता करेंगी। वही पूर्वी चंपारण से दो और खिलाड़ी अक्षरा गुप्ता व पुष्पांजलि का भी चयन बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ हैं। खुशी गुप्ता के कप्तान बनने और पूर्वी चंपारण से दो और खिलाड़ी के बिहार टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। सभी लोग इनके चयन पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।जिले से तीन खिलाड़ियों के चयन एवम खुशी गुप्ता के बिहार टीम के कप्तान बनने पर ईसीडीसीए के अध्यक्ष आकर्षण आदित्य,सचिव रवि राज , कन्हैया प्रसाद,प्रभाकर जायसवाल,शैलेन्द्र मिश्र,ब्यूटी कुमारी राम प्रकाश,सुबोध कुमार,रवि चुट्टून,गोपाल मिश्रा,गुलाब खान,अभिषेक कुमार,अमित कुमार गुड्डू,संत कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।