मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
जिले के आदापुर सीमाई क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों के दर्जनों लोग एक षड्यंत्र के तहत नेपाल से दर्जनों की संख्या में आकर भोले-भाले लोगों को चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का धंधा चल रहै हैं। इसका उद्भेदन रविवार के दिन आदापुर थाना क्षेत्र के बरवा चौक के पास भूषण साह पर हुआ।जहां उनके घर पर दस की संख्या में पहुंचे ईसाई मिशनरियों के पादरी समेत उनके अनुयायियों के द्वारा हिन्दू धर्म के प्रति निन्दा कर ईसाई धर्म परिवर्तन कराने में लगे थे।जिसकी जानकारी लोगों ने बजरंग दल व स्थानीय थाना को दी।बजरंग दल के जिला सह मंत्री नवल किशोर गुप्ता के साथ दर्जनों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरियों का जम कर विरोध किया।और जम कर हो-हल्ला हुआ।बिगड़ती स्थिति को जान पहुंचे प्रशासन के लोगों के बीच- बचाव किया गया इसी बीच ईसाई लोग मौका देख फरार हो गए। श्री गुप्ता ने बताया कि सीमाई इलाकों में चंगाई सभा करते हैं और धीरे-धीरे अपने धर्म को अच्छा और हिन्दू धर्म को खराब बात कर भोले-भाले हिन्दू महिलाओं को यीशु मसीह को भगवान का दर्जा देकर भजन कीर्तन कराते हैं।और पैसे की लालच देकर धर्म परिवर्तन करते हैं।बजरंग दल के सदस्यों में अनुपम कुमार, श्याम बिहारी कुमार,पवन कुमार,विकास कुमार,शिवम् कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।