मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में निर्देश देते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्षो से कहा कि शराब,हत्या,लूट से संबंधित मामलों में गिरफ्तारी और रिकवरी पर विशेष रूप से कार्रवाई करनी है। वहीं अगले माह में दुर्गा पूजा और दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजना चाहिए। अगर डीजे बजता है तो डीजे मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही चकिया,मेहसीऔर पीपरा थाना का भी उन्होंने भ्रमण किया और सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, चकिया अंचल निरीक्षक, मेहसी थानाध्यक्ष,बजरंग ओपी प्रभारी,पीपरा,कल्याणपुर, केसरिया और डुमरिया घाट के थानाध्यक्ष सहित सभी सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।