नालंदा सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात: रखीं क्षेत्र की 13 प्रमुख मांगें
रेल सेवाओं में सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर : मंत्री ने दिया शीघ्र समाधान का आश्वासन
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर नालंदा क्षेत्र की रेल संबंधी समस्याओं और आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान उन्होंने 13 महत्वपूर्ण मांगों पर जोर दिया, जिनमें ट्रेनों के ठहराव, नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत, प्लेटफार्मों का उन्नयन और हरनौत रेल कोच कारखाने का विस्तार जैसी मांगे शामिल हैं। सांसद कुमार ने इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का डियावां हाल्ट पर ठहराव, इसलामपुर-पटना रूट पर अतिरिक्त मेमू ट्रेन, श्रमजीवी एक्सप्रेसका पावापुरी और सिलाव स्टेशनों पर ठहराव बहाल करने, और राजगीर-बख्तियारपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों का सभी हाल्टों पर रुकने की मांग की। साथ ही, रामपुर हाल्ट पर टिकट काउंटर की व्यवस्था और निम्न स्तरीय प्लेटफार्मों के उन्नयन का मुद्दा भी उठाया। सांसद ने हरनौत रेल कोच कारखाने में नए निर्माण कार्यों की शुरुआत और
बिहार शरीफ व सोहसराय में रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की भी मांग रखी। इसके अलावा, रहुई रोड हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा देने और वहां इंटरसिटी व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की। उन्होंने
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
का बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नालंदा क्षेत्र की रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे, जिससे स्थानीय यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वे इन मांगों के क्रियान्वयन पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत पड़ने पर फिर से मंत्रालय से संपर्क करेंगे। इस मुलाकात से नालंदा क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही रेल सेवाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।