वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध में होने वाली जनसभा पर कड़ा विरोध जताया

3 अक्टूबर से पूरे देश मे हिंदूओं का महापर्व दुर्गा पूजा शुरू होने जा रहा है जो बडे धूमधाम हर्षोल्लास से जमशेदपुर मे भी मनाया जाता है, ठीक इसके पूर्व समाचार और सोशल मिडिया के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद को यह जानकारी मिली है कि झामुमो के एक नेता जिसका नाम बाबर खान है, वह ठीक दुर्गा पूजा से पहले 29 सितंबर रविवार को मानगो के गांधी मैदान मे वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे एक जनसभा का आयोजन करने की योजना बनाई है , जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है , इस मामले को विहिप जमशेदपुर समिति ने काफी गंभीर और चिंताजनक बताया और मानगो मे आयोजन होने वाले जनसभा पर प्रतिबंध लगाने और आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय, वरीय पुलिस अधीक्षक, और अनुमंडल पदाधिकारी कार्यलय मे अपना विरोध दर्ज कराने पहुंची , ADM लाॅ & आर्डर से मिलकर विश्व हिन्दू परिषद के जिला समिति ने इसपर कडी कारवाई करने को लेकर शिकायत दर्ज की, ज्ञात हो कि षडयंत्र के तहत पूर्व की कांग्रेस सरकार मे मुस्लिम समुदाय को वोट की खातिर खुश करने के लिए मूल संविधान मे परिवर्तन कर कई कानून बनाकर उन्हे कई तरह की शक्तियां प्रदान की और देश मे हिंदूओं के साथ छल कर हमेशा से कमजोर करने का प्रयास किया, इसी के तहत वक्फ कानून बनाकर देश मे सेना, रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास चली गयी, जिसमे से बहुत से जमीन हिंदूओं की है और वक्फ कानून के तहत आप उसे वापस नही ले सकते, वक्फ बोर्ड पर कुछ मुस्लिम समुदाय के विशेष लोगों का अधिकार है और इसकी संपति का गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ नही मिल रहा इसी को लेकर केंद्र मे मौजूदा सरकार संशोधन कर वक्फ मे सिर्फ सुधार करने जा रही है पर मुस्लिम समुदाय को केंद्र सरकार के विरोध मे देशभर मे भड़काने का कार्य विपक्षी दल के नेताओ द्वारा किया जा रहा है और जमशेदपुर मे भी शांतिपूर्ण माहौल को षडयंत्र कर बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है और विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर इसके विरोध मे जिला प्रशासन को अवगत कराकर इसे रोकने की मांग करता है, जिला प्रशासन कार्यलय विरोध दर्ज कराने विहिप सिंहभूम विभाग सहमंत्री अरूण सिंह, जिला के अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास, प्रवीण सिंह, सहमंत्री उतम कुमार, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, धर्म प्रसार के विवेक सिंह, धर्म यात्रा प्रमुख हर्ष यादव जी पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *