छपरा में बच्ची से दरिंदगी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया

छपरा। देश में बढ़ रहे बलात्कार की घटना के विरुद्ध लोगों में खासा आक्रोश है। कोलकाता में हुए रेप और जगन्य हत्याकांड का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है की बिहार के छपरा में साढे तीन साल की स्कूली बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है। छपरा के एक स्कूल में साढे तीन साल की बच्ची से उसके स्कूल के बस के क्लीनर के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

बच्ची की निशानदेही पर पुलिस ने कारवाई करते हुए स्कूल बस के उक्त क्लीनर को गिरफ्तार करके हिरासत में भेज दिया है इस बात की जानकारी सारंगी एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है उन्होंने बताया कि स्कूल के संचालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

वही छपरा में हुए इस जगह ने कांड को लेकर स्थानीय लोगों में काफ़ी उबाल है। कई सामाजिक संगठनों के द्वारा इस जघन्य दुष्कर्म कांड की निंदा की गई है और धरना, विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सैकड़ो की संख्या में युवा छपरा कचहरी स्टेशन पर एकत्र हुए और इस कांड के विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया जो शहर के विभिन्न भागों से होता हुआ नगर पालिका चौक तक गया इसमें सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल थे और इन युवाओं की मांग है कि बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *