सीतामढ़ी,
51 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बाहरी सीमा चौकी इन्दरवा गाँव के कार्यक्षेत्र में पंचायत भवन में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कमांडेंट/पशु चिकित्सा डॉ. एस.एन.सिंह द्वारा पशुओं का इलाज किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरण की | मौके पर डॉ एस.एन.सिंह ने कहा कि बाढ़ के बाद पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जैसे कि:-लेप्टोस्पायरोसिस: यह बैक्टीरिया से होने वाला रोग है जो बाढ़ और भारी बारिश के बाद ज़्यादा होता है | गलघोंटू: बारिश के बाद पशुओं को गलघोंटू हो सकता है | इसमें पशु को 105 से 106 डिग्री तक तेज बुखार आ जाता है | थनैला रोग: यह रोग दुधारू पशुओं को होता है | इसमें थन सूजे हुए, गर्म, सख्त, और दर्ददायी हो जाते हैं | थनों से फटा हुआ, थक्के युक्त, या दही की तरह जमा हुआ दूध निकलता है | इसके अलावा शिविर में लाये गये जानवरों की जाँच कर दवाएं उपलब्ध करायी गयी |
इस अवसर पर :-
कमांडेंट/पशु चिकित्सा डॉ. एस.एन.सिंह,
निरीक्षक रमेश ग्वाला , मुख्य आरक्षी शमशेर सिंह ,आरक्षी कुणाल कुमार ,
समाजसेवी इन्दरवा श्याम यादव एवं अन्य बलकर्मी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें |