नीतीश कुमार के जिले नालंदा में दर्जनों दिनों से पेयजल की संकट से जूझ रहे सैकड़ों परिवार

बिहार शरीफ प्रखंड के पावा पंचायत के बेलदरिया टोले के सैकड़ों घरों में पिछले 12 दिनों से पेयजल की गंभीर किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर 1 में स्थित पानी की टंकी से बेलदरिया से बंगाली नगर तक पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन मोटर में आई तकनीकी खराबी के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी कई बार पीएचईडी विभाग और स्थानीय मुखिया को दी, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।

ग्रामीण सदन पासवान, सुरेश चौहान, अजय कुमार, मंटू चौहान, पप्पू चौहान और ललन पंडित ने बताया कि वे पानी के लिए तरस रहे हैं और नलकूपों पर निर्भर हो गए हैं। ग्रामीणों ने अपनी ओर से तार बदलवाने के लिए चंदा भी जुटाया, लेकिन मोटर अभी भी चालू नहीं हो सकी है। पीएचईडी विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *