Report By Amar Kumar
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है। बताया जाता है की फुलकाही गांव का 20 वर्षीय राहुल कुमार मुरली चौक स्थित राजीव कुमार के नाश्ते की दुकान में नाश्ता किया और 30 रुपए के भुगतान में एक 10 रुपए के पुराने नोट को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद राजीव ने राहुल कुमार के पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगने से राहुल की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया और छापेमारी कर राजीव को गिरफ्तार भी कर ली। वहीं मामले को लेकर राजीव सहित 5 लोगों पर थाने प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । हत्या में संलिप्त सभी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा।