सीतामढ़ी:-ज़िले के बथनाहा प्रखंड के महुआवा पंचायत में एक सरकारी अस्पताल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिए जाने को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है ।आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सीतामढ़ी जिले के कई स्थानों पर अस्पताल निर्माण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आधार शिला रखी गई ।लेकिन बथनाहा प्रखंड के महुआवा में स्थानीय भाजपा विधायक अनिल राम और विधान पार्षद रेखा देवी के द्वारा सिविल सर्जन को पत्र भेजकर अस्पताल का निर्माण दूसरे स्थान पर निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया गया था ।सिविल सर्जन को दिए गए पत्र के सोसल मीडिया पर लीक हो जाने की वजह से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लोगो ने विधान पार्षद और भाजपा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
Report By Amar Nath Sehgal