मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत के सभी विभागों में विभाग प्रचारक रहे प्रदुमन कुमार का देहांत हो गया। बालूघाट निवासी प्रदुमन कुमार का लगभग 30 वर्षों तक का प्रचारक का जीवन रहा एवं उत्तर बिहार प्रांत जब बना तो इस प्रांत के प्रथम प्रांत कार्यवाह का दायित्व निर्वहन किया। इसके अलावा हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, सीमा जागरण मंच सहित आर एस एस के कई संस्थानों, संघ के कई अनुसांगिक संगठनों में भी इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत के सभी विभागों में विभाग प्रचारक रहे।
74 जेपी छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही तथा बढ़ चढ़कर के आंदोलन को सफल करने में अपना तन मन धन लगाया और जेल भी गए। प्रदुमन कुमार आपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री और पत्नी को छोड़ गए। प्रदुमन कुमार मृदु भाषी, गरीब एवं आसाहाय लोगों को सहयोग करने वाले व्यक्ति थे। प्रद्युमन कुमार का अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में शनिवार प्रातः होना है। जिसमें आर एस एस के कई पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। उनके देहांत पर विधायक विजेंद्र चौधरी नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, वर्तमान अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया, लल्लूजी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अविनाश कुमार शाहित दर्जनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं सूत पट्टी और जवाहरलाल रोड के कई वेबसाइओं ने गहरा दुख प्रकट किया।
।
Report By Kumar Uttam