लखीसराय जिले के आरके मैदान से लखीसराय मुख्यालय तक सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण के समर्थन में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी के नेतृत्व में 18 अनुसूचित जाति के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित नौजवान बच्चे बूढ़े महिलाएं के द्वारा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने की अनुशंसा की मांग के नारे लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनुसूचित जाति के लिए हितकर बताते हुए तख्त बैनर झंडा पोस्ट के साथ पैदल मार्च निकाला गया मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल मांझी सुरेंद्र कुमार मांझी लोचन मांझी हरि मांझी गणेश मांझी अजय मांझी रामचंद्र मांझी तुलसी भुईया आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनिल मांझी एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अनुसूचित जाति के आरक्षण में कोट के अंदर कोटा का फैसला अनुसूचित जाति के लिए हितकर है इसलिए हम लोग राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार से मांग करते हैं की अनुसूचित जाति में वर्गीकरण कर दुसाध पासी चमार धोबी जो आरक्षण का लाभ लेकर विकास कर गए हैं उनको भाग 1 में रखा जाए एवं मुसहर बंतार बौरी भोगता भुईयां चौपाल दबगर डोम धनगढी कंजर कुररियार घासी हलालखोर मेहतर तुरी नट भंगी और लालबेगी इन सभी 18 जातियां को भाग 2 में रखा जाए जिसकी मांग को लेकर अब पूरे बिहार में चरणबद्ध से पैदल मार्च निकालकर बिहार सरकार से आरक्षण दिलाने हेतु अनुशंसा करने की मांग की जा रही है।
Report By Amlesh Pandey