रोहतास जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर अभी
बिहार में बवाल मचा है। इसको लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेर रही
है lभाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर
लूट की पर्याय है। इसमें कई गुना ज्यादा रुपया उपभोक्ताओं को लग रहा है, जबकि बिजली का उपयोग उतना ही हो रहा है जितना पहले होता था। कहा
कि यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को लूटने का मशीन है, जब से
यह मीटर लगा है तब से तमाम उपभोक्ता इस मीटर के आर्थिक शोषण की
मार से बेहाल हैं l बिहार के विद्युत उपभोक्ता भारी चिंता में है और हमेशा सोचते रहते हैं कि कब मेरा पैसा खत्म हो जाएगा और घर अंधेरे में डूब
जाएगा l पुराने मीटर की अपेक्षा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दोगुना-तिगुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है, यह मीटर उपभोक्ताओं के जी का जंजाल बन
गया है, और उपभोक्ता काफी आक्रोश में है l वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मीटर हट जाए, और पहले वाला मीटर फिर से लग जाए। बिहार
के कई जगहों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर बिजली विभाग ने जानबूझकर कई गांव की बिजली काट रहे है। यह बेहद
आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है l भाकपा नेता ने कहा कि
अगर प्रीपेड मीटर सभी पैमाने पर खरा उतरता है तो पहले सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारी के आवास, मंत्री आवास, स्कूल, कालेज
आदि जगहों पर इसे लगाया जाये। फिर इसके उपरांत आम उपभोक्ता खुद
ही अपने घरों में इसेलगवा लेंगे।
जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रबंध
Report By :- Shamshad Ahmad