कैमुर जिले के दुर्गावती पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान सड़क दुर्घटना की सूचना पर घटना स्थल से एक देसी कट्टा को बरामद कर घायल अवस्था में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष संजू मुर्मू ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली पोखरा के पास एनएच 19 के उत्तरी तरफ सर्विस लेन में बाइक सवार दो लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसकी सूचना मिलने के बाद जब घटना स्थल पर पहुंचे तो स्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जबकि घायल अवस्था में एक व्यक्ति को पीएचसी में इलाज कराने के बाद हिरासत में लिया गया। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर अवस्था में इलाजरत है। हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा गांव निवासी सोनू कुमार सिंह उर्फ पपलू सिंह के रूप में की गई है। जबकि दूसरा इलाजरत व्यक्ति का नाम रणधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Report By ;- Ajeet Gupta