मुजफ्फरपुर में 11 हजार घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम ने दबोचा

मुजफ्फरपुर में 11 हजार घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम ने दबोचा..जमीन पर 144 की रिपोर्ट के लिए मांगी थी रिश्वत..टेंगरारी की जमीन पर दो पक्षों में चल रहा था विवाद.. सिवाई पट्टी थाने में तैनात था दरोगा

बिहार के मुजफ्फरपुर में विशेष निगरानी की टीम ने सिवाई पट्टी थाने में पदस्थापित दरोगा सुमन जी झा को 11 हजार रुपिया घुस लेते रंगे हाथ दबोच लिया.=दरोगा एक जमीन पर 144 की रिपोर्ट देने के लिए घूस ले रहा था..
निगरानी ने दरोगा को बनघड़ा बाजार के पास से पकड़ा। सुमन जी झा मधुबनी जिले के भेजा थाना का निवासी है गिरफ्तारी के समय वह हंगामा खड़ा करते हुए कुछ लोगों को जुटाकर निगरानी टीम से भिड़ गया लेकिन उसकी दाल नहीं गली उसके पास से घुस की राशि बरामद की गई निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि टेंगरारी गांव के बैजू प्रसाद और रघुनाथ के बीच जमीन का विवाद चल रहा था इसलिए पूर्वी ने सिवाईपट्टी थाने में विवादित जमीन पैसे ₹44 हजार मांगी थी जहां सुमन जी झा को सौंप गई थी सुमन की रिपोर्ट बनाने के लिए बैजू प्रसाद के पुत्र पवन कुमार से 11000 कुछ मांग रहा था रुपए नहीं मिलने पर विरोधी के पक्ष में रिपोर्ट लिख देने की बात कर रहा था।

Report By :- Kumar Uttam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *