एक जेवर कारोबारी की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

खबर सासाराम से है। जहां पिछले महीने के 22 अगस्त को बड्डी थाना क्षेत्र में एक जेवर कारोबारी की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसे मामले में घटना के एक दिन बाद 23 अगस्त को मृतक के सूरज सोनी के शव के साथ परिजन तथा ग्रामीण थाना पर प्रदर्शन करने लगे थे। जिस के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच पथराव हुआ था। पुलिस ने पथराव मामले में मृतक के पिता संतोष सेठ सहित गांव के 109 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद मृतक सूरज सोनी के पिता रोहतास के डीएम से गुहार लगाने सासाराम के समाहरणालय पहुंचे। उनका कहना है कि उनके पुत्र सूरज सोनी की थाने के बगल में सरे शाम हत्या कर दी गई और वे लोग जब शव लेकर थाना पहुंचे, तो वहां विवाद हो गया। बाद में मृतक के पिता पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस मामले में थाने पर हंगामा करने के आरोप में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दे की जेवर कारोबारी सूरज सोनी की हत्यारे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जबकि घटना के 15 दिन से अधिक हो चुका है। पीड़ित के पिता का कहना है कि वह अपने पुत्र की हत्या के बाद न्याय की उम्मीद लेकर थाना पहुंचे थे। जहां विवाद हो गया। अंततः उन पर ही उल्टे FIR कर दिया गया। मृतक जेवर कारोबारी सूरत सोनी के पिता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसके पुत्र के हथियारों की गिरफ्तारी की जाए एवं उन पर किया गया मुकदमा भी वापस लिया जाए।

Report By :- Avinash Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *