यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाला झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार।

यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाला झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार।

सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त डॉक्टर के द्वारा यूट्यूब से देखकर ऑपरेशन करने के मामले में वह और उसका सेवा सदन दोनों चर्चा में आ गया. जहां उसके द्वारा यूट्यूब पर देखकर एक मरीज के पथरी का ऑपरेशन करने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया क्योंकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि उसके द्वारा यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन किया गया था.जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई,

जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा मरीज को इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था उसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी.मृत किशोर की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं गणपति सेवा सदन के झोलाछाप चिकित्सा और कर्मी रास्ते से ही फरार हो गये थे. उस मामले में एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई में गड़खा थाना में कांड संख्या 572/24 बीएनएस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई. उसी क्रम में आज गड़खा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर को गड़खा थाना क्षेत्र के बभनिया पहाड़पुर गांव निवासी अजीत कुमार पुरी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Report By :- Pankaj Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *