करमा महोत्सव संगीत गोष्ठी में युवा कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर समां को बांधा

जमशेदपुर: मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी हाईस्कूल प्रांगण में करमा महोत्सव सह पूर्व संध्या संगीत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आदिवासी मुंडा समाज मानगो शाखा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में करमा पूजा के कलाकारों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जो अपने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से समाज के लोगों का मनोरंजन करते थे. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रबंधक आदिवासी समाजकोसामाजिक,सांस्कृतिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से सशक्त होने की जरूरत है. नयी पीढ़ी समाज से विमुख हो रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में समाज का अस्तित्व खतरे में पढ़ जायेगा. इसलिए समाज के हरेक शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व समाज के अगुवा को इसपर चिंतन करना चाहिए. साथ ही इसका हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को अपने मूल पहचान की वजूद को हमेशा बचाये रखना है. इसके समाज के हरेक व्यक्ति को अपनी जवाबदेही को समझना होगा. कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. उलीडीह समेत विभिन्न शाखाओं के मुंडा समाज के युवाओं ने एक से बढ़कर पारंपरिक नृत्य को प्रस्तुत कर समां को बांधा

Report By :- Gangadhar Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *