पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वैन एवं कॉल सेंटर का पटना में एक समारोह में लोकार्पण किया गया।
पूर्वी चम्पारण जिला के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी प्रखंडों के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इसको लेकर जिला के प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा वैन उपलब्ध कराया गया है। इस मोबाइल पशु चिकित्सा वैन के माध्यम से सम्बंधित प्रखंड में रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन दो गाँवो में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओ का उपचार किया जायेगा।बताया गया कि पशुपालक अपने पशुओ की इलाज के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार,डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव,पशु शल्य चिकित्सक मोतिहारी सहित प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं पशुपालन शाखा के कर्मी उपस्थित रहे।
Report By :- Shambhu Sharan