फर्जी बीपीएससी शिक्षक को किया जा रहा था वेतन भुगतान ।

शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा। फर्जी बीपीएससी शिक्षक को किया जा रहा था वेतन भुगतान । ओरिजिनल शिक्षक सैलरी के लिए कार्यालय का लगा रहे चक्कर ।

समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा मामले में हर रोज नए तथ्य सामने आ रहे है । इस कड़ी में एक अहम सुराग हाथ लगे है जिसमें एक रौल नंबर पर दो शिक्षक बहाल कर दिये गए । इतना ही नही फर्जी शिक्षक को वेतन तक का भुगतान कर दिया गया । वंही ऑरिजनल शिक्षक वेतन के लिए शिक्षा भवन का चक्कर लगा रहा है ।
अब इस पूरे खेल को भी जान लीजिए
पंकज कुमार का चयन बीपीएससी शिक्षक के तौर पर हुई जो वर्तमान में कल्याणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में पदस्थापित है । वंही दूसरा फर्जी शिक्षक पंकज कुमार साहा उसी रौल नंबर 385010 पर विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समर्था में पदस्थापित है । लेकिन शिक्षा विभाग का कारनामा देख लीजिए जिसमे फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान कर दिया गया । वंही ऑरिजनल शिक्षक अपने वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है । सवाल उठता है कि आखिर कैसे फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान कर दिया गया । इसकी भनक विभाग के अधिकारियों को क्यों नही लगी ।

Report By :- mantun Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *