आज के समय में पूरे विश्व में मानसिक समस्या, सबसे बड़ी समस्या है: बिंदा सिंह

पटना: जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर में वर्ल्ड सुसाइडल डे (10.09.2024) पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी के द्वारा “मेंटल हेल्थ” विषय पर इतिहास विभाग और दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन एक दिन पूर्व आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता के तौर पर बिहार की प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट बिंदा सिंह आमंत्रित थीं।
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया कि आज के समय में पूरे विश्व में मानसिक समस्या सबसे बड़ी समस्या है।
इससे ज्यादातर लोग अवसाद और तनाव से ग्रसित हैं। भारत आज युवाओं का देश है और त्रासदी यह है कि उनके ही द्वारा आत्महत्या की घटना ज़्यादातर होती है।
छात्राओं ने अपने समस्या संबंधी अनेक प्रश्न भी किए गए जिसके उपाय और निदान की जानकारी साइकोलॉजिस्ट डॉ बिंदा सिंह ने विस्तृत रूप से दिया।
लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी की प्रेसिडेंट डॉ बिधु रानी ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें मेंटल स्ट्रेस से बचने की सलाह दी।कार्यक्रम में किरण शाही, नमि लता,अमिता गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कॉलेज की प्रिंसिपल मीरा कुमारी ने पौधा देकर और वीणा अमृत ने शॉल देकर कर डॉ बिंदा सिंह को सम्मानित किया।
दर्शन विभाग तथा इतिहास विभाग के शिक्षिकाओं के तरफ़ से अन्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. सुमिता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मंच संचालन डॉ. दर्शन शास्त्र की हिना रानी ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका प्रो. मालिनी वर्मा ,प्रो. रीता दास, प्रो. कुमकुम कुमारी ,डॉ. ब्रजबाला शाह, डॉ. मृणाल मंजरी, डॉ. ज्योतिमा, डॉ. कुमारी सुमन, प्रो. मधु कुमारी, प्रो.
नंदिनी मेहता, डॉ. मंजरी नाथ ,डॉ. सुपर्णा, डॉ. कविता सहित भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।

Report By :- Avinash Kumar Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *