नालंदा जिले में पशुपालकों के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय परिसर, बिहारशरीफ से मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (1962) को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की। अब पशुपालक 1962 पर कॉल करके घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
इस मोबाइल इकाई में दवाइयों के साथ प्रारंभिक जांच और कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी दी जाएगी। जीपीएस सिस्टम से इस सेवा की निगरानी की जाएगी ताकि इसकी कार्यक्षमता सुनिश्चित हो सके।
यह सेवा हर कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी और फिलहाल आठ प्रखंडों में शुरू की जा रही है, जिसमें सिलाव प्रखंड पहला लाभार्थी है। हर दिन दो गांवों में शिविर लगाए जाएंगे, जहां चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
Report By :- VIrender Kumar