पूर्वी चंपारण में ट्रेन के आगे कूदी युवती, लोको पायलट ने बचाई जान
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका,लोगों ने युवती को पकड़ कर हटाया
पूर्वी चंपारण के चकिया स्टेशन के रेलवे आउटर सिग्नल के समीप रेलवे लाइन पर एक लकड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां बापूधाम मोतीहारी रेलवे स्टेशन से पटना के लिए जा रही पाटलिपुत्रा मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। तभी ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी और उसने ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया।जिसके बाद भी लड़की रेलवे ट्रैक पर ही सोयी रही। इसी बीच किसी ने उसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा रहा है ट्रेन के इंजन के आगे लड़की सोई है और वहां कुछ स्थानीय लोग उसे ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रहे है। पर लकड़ी ट्रैक से हटने का नाम नहीं ले रही थी।तभी वहां मौजूद लोगों ने आसपास के महिलाओं से मदद मांगी और लकड़ी को वहां से हटाया। तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी ।
Report By :- Shambhu Sharan