तिहरे हत्या कांड की सफल उद्वेदन और रिकार्ड समय में सजा दिलाने वाले पुलिस कर्मियों और न्यायालय कर्मियों को किया गया सम्मानित।

तिहरे हत्या कांड की सफल उद्वेदन और रिकार्ड समय में सजा दिलाने वाले पुलिस कर्मियों और न्यायालय कर्मियों को किया गया सम्मानित।

छपरा में आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा प्रेक्षा गृह में रसुलपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग और सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा तिहरे हत्याकांड के सफल उद्वेदन गिरफ्तारी 14 दिन के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने एवं 50 दिन कांड में दोषी सिद्ध दोनों व्यक्तियों को सजा दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

अनुसंधान टीम में शामिल रंजीत कुमार पुलिस उपाधीक्षक पुलिस कार्यालय सारण, वीरेंद्र कुमार सिंह अंचल पुलिस निरीक्षक एकमा,पुलिस अवर निरीक्षक अनुसंधानकर्ता ,पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार , तथा अभियोजन टीम में शामिल राकेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारण, सुभाष चंद्र दास सहायक व्यवहार न्यायालय सारण, दीपक कुमार सिंह अपर लोक कभी योजक व्यवहार न्यायालय सारण ,पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी अभियोजन शाखा, सुरेंद्रनाथ सिंह लोक अभियोजक व्यवहार न्यायालय सारण ,

तथा इसके साथ ही सहायक अवर निरीक्षक परमेश्वर सिंह अभियोजन शाखा पुलिस कार्यालय तथा छापेमारी टीम में राहुल कुमार अंचलाधिकारी एकमा पुलिस निरीक्षक उदय कुमार थाना अध्यक्ष एक्मा ,सहायक अवर निरीक्षक सकलदेव पासवान पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी सैफ़ ड्राइवर बलिस्टर कुमार सहित गृह रक्षक अशोक सिंह सभी रसूलपुर थाना को भी सम्मानित किया गया ।यह सम्मान पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी कर्मियों को ससमय गिरफ्तारी करने विधिवत अनुसंधान करने और माननीय न्यायालय से सजा दिलाने हेतु अपेक्षित न्यायिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने में सहयोग देने के लिए दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *