उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाछी के बहूडूब्बी नदी पर ग्राम मालूटोला एवं नजरुल टोला के बीच होगा पुल का निर्माण।

8 करोड़ 23 लाख की लागत से होगा दो उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।

उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाछी के बहूडूब्बी नदी पर ग्राम मालूटोला एवं नजरुल टोला के बीच होगा पुल का निर्माण।

राजमहल प्रखंड के पंचायत तेतुलिया के ग्राम के ग्राम शालबांद्रा से ग्राम लालबांध के बीच शालबांद्रा नाला पर होगा पुल का निर्माण।

राजमहल विधायक अनंत ओझा के अनुशंसा पर मिली पुल निर्माण की प्रसाशनिक स्वीकृति…

साहिबगंज।
राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उधवा प्रखंड के पंचायत उत्तर पलाशगाछी में बहूडूब्बी नदी पर ग्राम मालूटोला एवं नजरुल टोला के बीच 4 करोड़ 93 लाख 14 हजार 6 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा।
राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत राजमहल प्रखंड के पंचायत तेतुलिया के ग्राम के ग्राम शालबांद्रा से ग्राम लालबांध के बीच शालबांद्रा नाला पर 3 करोड़ 40 लाख 76 हजार 4 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। इसकी जानकारी राजमहल विधायक अंनत ओझा ने मंगलवार को दी। राजमहल विधायक ने कहा कि पुल निर्माण का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी हैं जल्द पुल निर्माण काम का शिलान्यास होगा।
उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाछी के बहूडूब्बी नदी पर ग्राम मालूटोला एवं नजरुल टोला के बीच होगा पुल का निर्माण हो जाने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आवागमन में सहूलियत होगी। स्थानीय लोगो ने कुछ महीनों पहले जनसम्पर्क के दौरान मुझ से मांग की थी जिसे पूरा करके खुशी हो रही है इस पुल का लम्बाई कुल 75.59 मीटर होगा। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनेगा। वही राजमहल प्रखंड के पंचायत तेतुलिया के ग्राम के ग्राम शालबांद्रा से ग्राम लालबांध के बीच शालबांद्रा नाला पर होगा पुल का निर्माण होगा। जिसकी लम्बाई 39.37 मीटर हैं इसका निर्माण 3 करोड़ 40 लाख से होगा। विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में पक्की सड़क देने का काम किया हैं ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया हैं पुल का निर्माण हुआ हैं जिस से गांव में रहने वाले लोगो के लोए आवागमन में समस्या ना हो। अभी चार उच्चस्तरीय पुल निर्माण के प्रशासनिक स्वीकृति मिली हैं इसका निर्माण का काम जल्द शुरू हो जाएगा। हर गांव में बिजली पहुँच गयी हैं हर घर नल योजना के तहत गांव में पानी जा रहा हैं विधायक निधि मद से भी पानी टंकी जलमीनार का निर्माण का काम किया गया। कहा कि दस सालों में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ हैं दियारा में सड़क,बिजली,पानी पहुँच गयीं हैं जहाँ लोग कहते थे कि ये काम असम्भव है उस काम को मैं जनता का दिया हुआ आशीर्वाद से पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *