मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी कुंदन कुमार पांडे, जो शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा निवासी नवल पांडे का पुत्र था, की बुधवार सुबह 6:30 बजे मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कुंदन की तबीयत जेल में सुबह 4:00 बजे अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों को जेल प्रशासन द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में लगे। कुंदन के निधन के बाद से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर 2024 को बच्चों के अपहरण मामले में उसे जेल भेजा गया था।