गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक होटल में की छापेमारी । पांच महिला और पांच पुरुष को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ ।

समस्तीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापेमारी की है । इस दौरान पुलिस ने चार महिला और पांच पुरुष को गिरफ्तार किया है । मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित अमित रेस्ट हाउस की है । पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग कमरों से पांच युगल को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इसमें चार लड़की सहित एक महिला शामिल हैं। इस दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले है। हिरासत में सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में नगर थाना पुलिस के अलावा मुफस्सिल थाना, महिला थाना, अनु जनजाति थाना की पुलिस शामिल रही। तलाशी के दौरान अलग-अलग कमरों में पांच युगल जोड़ी को पुलिस ने संदिग्ध हालात में पाया। इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं बताया गया कि एक कमरे में पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं। हालांकि, वह क्या है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने होटल के एक कमरे में तालाबंदी की है। सूचना पर एफ‌एल‌एल टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। टीम ने कुछ नमूने इकट्ठा कर जांच में भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *