मनरेगा योजना के तहत नालंदा जिले के 134 गांव-टोलों में अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीण युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके खेल कौशल को निखारने में मददगार होंगी।
पहले चरण में 56 स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें हर खेल मैदान के लिए 5 से 10 लाख रुपये का अनुमानित खर्च है। इन मैदानों में दौड़ने के ट्रैक, क्रिकेट पिच, फुटबॉल गोल पोस्ट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ जगहों पर मिनी स्टेडियम का निर्माण भी हो रहा है, जहां दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।
मनरेगा के जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में शहरी सुविधाओं के बराबर मौके देना है। इससे युवाओं को खेल में निपुण बनने और सशस्त्र बलों की तैयारी करने में भी सहायता मिलेगी।
कुलती, कोनंद, औंगारी, धुरगांव और कई अन्य गांवों में इस परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। यह पहल न केवल खेल को बढ़ावा देगी बल्कि रोजगार सृजन में भी सहायक साबित होगी