छपरा :- चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और वहां से भी बाबा भोलेनाथ की नाग की ही चोरी कर ली यह मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ स्थित ऐतिहासिक मंदिर का है जहा शिवलिंग के नाग की चोरी किए जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
जहां चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुरा कर ले जाता है चोरों की इस करतूत से लोगों में काफी आक्रोश है।
और पुनः हाथ खींचकर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद नाग को चोरी कर लेता है. जिसके बाद नाग को कपड़े में समेट कर मंदिर से निकल जाता है. वहीं इसकी इसकी जानकारी मिलने पर पुजारी के द्वारा भगवान या थाना में इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वही भगवान बाज़ार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह इस मामले में बताया है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।