ISCUF के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल कलाम रसीदी ने कहा कि- पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत में सांस्कृतिक विरासत

जमशेदपुर
CPI कार्यालय में ISCUF – INDIAN SOCIETY FOR CULTURAL CO-OPERATION AND FRIENDSHIP के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
ISCUF के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल कलाम रसीदी ने कहा कि- पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत में सांस्कृतिक विरासत को अच्चुछन बनाए रखने के लिए, मैत्री शांति की स्थापना को बरकरार रखने के लिए ।
पिछले कई वर्षों से पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत में सामाजिक और धार्मिक विभेधिकरण शक्तियां सक्रिय है, इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ISCUF पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्य सिक्किम , असाम , बेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा का घाटशिला में 5,6 अक्टूबर को कार्यशाला यहूत किया गया है,
जिसमें राज्य के प्रोफेसर शिक्षक वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ सांस्कृतिक मंच मंच पर काम करने वाले सभी साथी मौजूद रहेंगे।
मौके प्रमुख रूप से मौजूद रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर ने कहा कि- ISCUF का EASTERN ZONAL का कार्यशाला हमारे कार्य क्षेत्र में लग रहा है हम इसका स्वागत करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *