मुंगेर: गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एसएसबी जवान जय सिंह उर्फ सोनु और उनकी पत्नी मौसम की मौत हो गई. जिसके बाद आज देर शाम शव का अंतिम संस्कार लाल दरवाजा स्थित श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान जमुई से आए एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शोक सलामी दी गई. जिसके बाद एक ही चिता पर दंपत्ति के शव को जलाया गया. इधर शुक्रवार को दिनभर मृतक के घर पर अंतिम दर्शन करने को लेकर भीड़ लगी रही. शाम में शीतलपुर गांव से दंपत्ति का शव वाहन को सजाकर लाया गया.
रास्ते भर मृतक पुलिस जवान के साथ सोनू अमर रहे, भारत माता की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. शव यात्रा के दौरान हर किसी की आंखें नम थी. मृतक के घर पर सोनू के परिजन और मौसम के मायके वालों की रोने की आवाज को सुन आसपास की महिलाएं सहित अन्य ग्रामीण रो रहे थे. वहीं बुजुर्ग पिता चंद्रशेखर सिंह भी अपने पुत्र के मरने के बाद पूरी तरह से बदहवास हो चुके थे. रोते-रोते उनकी आंखों से आंसू सुख गए थे. घर के बाहर ग्रामीणों के साथ बैठे मृतक के पिता सिर्फ घर पर लगी भीड़ को देख रहे थे.