TSPC उग्रवादी मुनेश्वर गंझू उर्फ़ विक्रम जी ने किया सरेंडर, एसएसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत

TSPC उग्रवादी मुनेश्वर गंझू उर्फ़ विक्रम जी ने किया सरेंडर, एसएसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत

रांची के समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में TSPC उग्रवादी मुनेश्वर गंझू उर्फ़ विक्रम जी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इस दौरान एसएसपी ने उसे माला पहनकर स्वागत किया। मुनेश्वर गंझू उर्फ़ विक्रम जी पर अलग अलग थानों में 26 मामले दर्ज हैं। इस दौरान मुनेश्वर गंझू उर्फ़ विक्रम जी ने बताया कि वह वह 2019 से TSPC का सक्रिय सदस्य है। उसने कहा कि स्कूल में पढ़ने के दौरान वह TSPC के संपर्क में आया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही TSPC के राहुल गंझू ने भी पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

Report By :- Akash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *